जनसंख्या स्थिरीकरण कानून बनाने को ले औरंगाबाद के सांसद ने लोकसभा में पेश किया बिल

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने लोकसभा के चालू शीतकालीन सत्र में रविवार को सदन में लोकसभाध्यक्ष की अनुमति से जनसंख्या स्थिरीकरण और निजी योजना विधेयक-2019 को पेश किया।

विधेयक प्रस्तुत करते हुए सांसद ने कहा कि नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए परिवार नियोजन प्रक्रिया में पुरुषों और महिलाओं, दोनों की महत्वपूर्ण भागीदारी है।

महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए हमारे राष्ट्र के संसाधनों और विकास के अनुकूल और अनुरूप जनसंख्या सुनिश्चित करने हेतु परिवार नियोजन को प्रोत्साहन और बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक राष्ट्रीय जनसंख्या योजना प्राधिकरण तथा प्रत्येक जिले में जिला जनसंख्या योजना समित का गठन वे जरूरी मानते है। इसी वजह से देश में जनसंख्या स्थिरीकरण का उपबन्ध करने के लिए वे इस विधेयक को प्रस्तुत कर रहे है।