हेमन ट्रॉफी मैच में औरंगाबाद डीसीए ने बक्सर डीसीए को 84 रनो से किया पराजित

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के तत्वावधान में कैमूर में खेले जा रहे हेमन ट्रॉफी मैच में बुधवार को औरंगाबाद डीसीए ने हर्ष राज पुरु, अंकित एवं विपिन की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत बक्सर डीसीए को 84 रन से पराजित कर दिया।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम ने 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 306 रन बनाया। हर्षराज पुरु-80, अंकित-53, विपिन-48 तथा करण एवं पृथ्वी ने 30-30 रन बनाये। जबकि बक्सर की ओर से रतन एवं अरुण ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बक्सर की टीम 46 ओवर में 222 रन बनाकर आउट हो गई। औरंगाबाद की ओर से विवेक ने तीन रंजित एवं सिद्धार्थ ने 2-2 विकेट तथा करण एवं तरुण ने एक एक विकेट लिए।

T-20 Bihar Cricket League

इस आशय की जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि औरंगाबाद डीसीए का अगला मैच कैमूर में रोहतास डीसीए से 2 अप्रैल को होगा। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार रवि, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, सह सचिव अभय कुमार, पूर्व क्रिकेटर धनंजय सिंह, वरूण कुमार, हरेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, अशोक पांडेय, क्रिकेटप्रेमी लालमणि सिंह, दिलीप राज, सुमित पटेल, इरशाद खान आदि लोगों ने जीत के लिए टीम को बधाई दी है।