CBSE-10th के Result में Marks बढ़ाने हेतु छात्र-शिक्षक की लेनदेन का Audio Viral

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सीबीएसई की 10वीं का परिणाम जारी होने के साथ ही बिहार के औरंगाबाद जिले में भारी बवाल मचा है। परिणाम से असंतुष्ट छात्र छात्र बेहद आक्रोशित है।

छात्रों का आक्रोश प्रतिदिन सड़को पर फूट रहा है। हर दिन किसी न किसी स्कूल के छात्र रोषपूर्ण प्रदर्शन कर अपने अपने स्कूलो के प्रबंधन पर आरोपो की झड़ी लगा रहे है। इसी कड़ी में छात्रों के आरोपो को उस वक्त बल मिला जब औरंगाबाद के एक निजी स्कूल के शिक्षक और छात्र के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो गया।

वायरल ऑडियो में शिक्षक द्वारा छात्र को 89 प्रतिशत तक अंक दिलाने की बात की जा रही है। ऑडियो में तीस हजार की रकम की मांग की गयी है, पचीस हजार पर डील भी तय हुई है और रकम देने के लिए बैंक खाता का नंबर भेजने की भी बात दर्ज है। हालांकि हम वायरल ऑडियो की पुष्टि नही कर रहे है लेकिन इससे सिस्टम पर तो सवाल उठ ही रहा है। इसके संकेत साफ है कि पूरे मामले में झोल जरूर है।