नड्डा व विजवर्गीय के काफिले पर हमला निंदनीय : पुरुषोत्तम

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व कैलाश विजवर्गीय के काफिले पर बंगाल में हुए हमले की कड़ी निंदा की है।

http://चोरों ने बाइक उड़ाई

उन्होने कहा कि केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है और बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा। कहा कि तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है। टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुंचाया गया है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दुःखद और चिंताजनक है।

पश्चिम बंगाल में अराजकता और असहिष्णुता की इस स्थिति को समाप्त करना है। टीएमसी के कार्यकर्ताओं और उनके गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है। ममता जी की सरकार वहां से जाने वाली है, और बंगालमें कमल खिलने वाला है। भाजपा नेता वृजेन्द्र कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह आदि भी इसकी कड़ी निंदा की है।