नबीनगर के रिश्वतखोर ASI का Video Viral
औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना के एक रिश्वतखोर ASI का Video Viral हुआ है। Viral Video में ASI अशर्फी दुबे दो बार में 5-5 हजार यानी कुल 10 हजार की रिश्वत लेते दिख रहे है। दरअसल यह मामला बालू की अवैध निकासी और ढुलाई में लिप्त पकड़े गये ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए लेनदेन से जुड़ा है।
गौरतलब है कि पिछले माह 19 जुलाई को नबीनगर थाना के ही एक ASI विशेष झा ने रात्रि गश्ती के दौरान प्रखंड कार्यालय के पास अवैध बालू लदे बिना नंबर के ट्रैक्टर को पकड़ा था। उस वक्त ASI झा की रिपोर्ट पर थानाध्यक्ष शैलेंद्र ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी ASI अशर्फी दुबे को सौंपी थी और Viral Video में दुबे जी रिश्वत लेते साफ दिख रहे है। वायरल वीडियो में ASI की आवाज़ भी साफ सुनाई दे रही है, जिसमें वें रिश्वत की मांग रहे हैं। यह रिश्वत जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए Court में Case Diary भेजने के नाम पर लिए जाने की चर्चा है। हालांकि हम इस Viral Video की पुष्टि नहीं कर रहे है।