मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यशाला में डॉ. शालिनी सिन्हा और डॉ. कुमार अजितेश ने आशा कर्मियों को स्तन तथा बच्चेदानी के कैंसर के बारे में जानकारी दी। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कैंसर के शुरुआती लक्षणों को लोग नहीं जान पाते है। इससे वघ् विकराल रूप धारण कर लेता है और आख़िर में मरीज की जान चली जाती है।
ऐसे में यदि शुरुआती समय में कैंसर की पहचान कर ली जाए तो इसपर काबू पाया जा सकता है और लोगों की जान बचाई जा सकती है। कार्यशाला में केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक धीरेन्द्र सिंह गर्ग ने कहा कि हमे काउंसलिंग स्किल बढ़ानी होगी जिससे हम लोगों को इसके प्रति संवेदनशील बना सके।
कहा कि मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर निर्धारित दिनों में दौरा करेंगे और आशा कर्मियों द्वारा लायी गयी उन महिलाओं की जांच करेंगे जिनमे कैंसर के शुरुआती लक्षण दिखेंगे। बैठक मे स्वास्थ्य प्रबंधक नेहा सिन्हा, यूनिसेफ के ब्लॉक काआर्डिनेटर दीपक सिन्हा और बीसीएम ओमप्रकाश शामिल रहे।