औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )। राजद-कांग्रेस-वामपंथी दलों के महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग क्लियर होने के बाद कांग्रेस आलाकमान से टिकट कंफर्मेशन की हरी झंडी मिलते ही औरंगाबाद के निवर्तमान विधायक आनंद शंकर सिंह ने नामांकन के पूर्व रविवार से क्षेत्र भ्रमण आरंभ कर दिया है। श्री सिंह ने रविवार को देव प्रखंड के पवई पंचायत का दौरा किया। दौरे की शुरुआत सिलाड़ से की गयी। इस दौरान श्री सिंह ने धर्मपुर, नागहारा, मेघराज बीघा, पवई, नारायनखाप, भैरोपुर, सोहदिया बीघा, भड़कुर, तिताई बिगहा, बिजहर, चमरडीह एवं विश्रामपुर आदि गांवों का दौरा किया। आम जनो से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना, और अपने कार्यकाल में किये गए कार्यों को बताया।कहा कि जितना हो सका मैंने विकास किया। आगे कोशिश रहेगी कि आपलोगो के लिए और विकास करूं। किये गए कार्यो को पवई पंचायत के ग्रामीणों के समक्ष रखा। कहा कि ऐच्छिक निधि से पवई में सूर्य मंदिर के पास छठ घाट 7 लाख 80 हजार की लागत से बनवाया।भैरोपुर में सामुदायिक भवन का निर्माण, भटकुर मोड़ पर यात्री शेड का निर्माण, धर्मपुर में दशकर्म स्थान के पास चापाकल, सिलाड़ में लूलू राम के घर से पहाड़ तक पीसीसी निर्माण आदि कार्यो को कराया। ग्रामीण कार्य विभाग से एनएच-2 से सुन्दरगंज पथ का निर्माण, मेघराज बीघा के पास पुल का निर्माण, भैरोपुर से नारायणखाप तक 73 लाख की लागत से एक किलोमीटर पथ निर्माण, पवई पोखरा से रविकर होते नगहारा तक 1 करोड़ 29 लाख की लागत से पथ निर्माण, चतरा मोड़ से पवई तक 1 करोड़ 26 लाख की लागत से 3.44 किमी. पथ निर्माण एवं एनएच-139 से तिताई बिगहा तक पथ निर्माण आदि कार्य कराया। इस अवसर पर कन्हैया सिंह, अरविंद सिंह, धर्मेंद्र पासवान, आशुतोष सिंह, रविन्द्र सिंह एवं मनोज पांडेय के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद रहे।