नई दिल्ली/विद्या भूषण शर्मा (लाइव इंडिया न्यूज़ 18 ) दिल्ली में 45+ उम्र के लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन अभियान अभियान को धार देने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने जो योजना शुरू की है वो सुर्खियों में है. यहां बात हाल ही में शुरु हुए ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’ अभियान की जिसकी शुरुआत के दौरान सीएम ने कहा था कि अगर दिल्ली में वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो महीने भर में 45 साल से ऊपर की उम्र के हर शख्स को कोरोना वैक्सीन लगा दी जाएगी.
सीएम कर रहे हैं निगरानी
मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद इस योजना की निगरानी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज वो राजधानी के लांसर रोड स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा करके ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेश’ पहल का जायजा लिया. उन्होंने कहा, ‘जहां वोट, वहीं वैक्सीन’ अभियान के तहत शुरू एक सेंटर का दौरा किया. लोग अब इस बात से खुश हैं कि घर के पास ही जहां वो वोट डालते थे वहीं अब वैक्सीन भी लग रही है.’
70 विधानसभाओं में शुरुआत
सीएम ने कहा कि अब इस एज ग्रुप में ऑनलाइन बुकिंग का झंझट नहीं है, बूथ ऑफिसर खुद लोगों के घर जाकर स्लॉट दे रहे हैं. इस हफ्ते हमने 70 वार्डों में ये अभियान शुरू किया है. दिल्ली में 45 से ऊपर की उम्र के लगभग 57 लाख लोग हैं. इसमें से 27 लाख लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है. 30 लाख लोग बचे हैं, इन 30 लाख लोगों को पहली डोज लगानी है.
“जहाँ वोट, वहीं वैक्सीन” अभियान के तहत शुरू हुए एक सेंटर का आज दौरा किया। वहाँ लोग इस बात को लेकर बेहद खुश नज़र आए कि उनके घर के पास ही जहाँ वोट डालने आए थे वहीं अब वैक्सीन भी लग रही है।
ऑनलाइन बुकिंग का भी झंझट नहीं, बूथ ऑफ़िसर लोगों के घर जाकर स्लॉट दे कर आ रहे हैं।
pic.twitter.com/F8V2FoX3ox Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 9, 2021
सीएम ने ये भी कहा कि केंद्र की गाइडलाइन के बाद दो महीने या तीन महीने बाद दूसरी वैक्सीन भी इसी तरह से लगा दी जाएगी. इसलिए दिल्ली वालों से अपील है कि बेझिझक आगे आकर अपनी वैक्सीन लगवाइए.