जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी निंदनीय : श्याम सुंदर

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। राजद नेता श्याम सुंदर ने जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है।

उन्होने प्रेस बयान जारी कर कहा कि बिहार में गुंडा राज चल रहा है। सच बोलने की सजा जेल हो रही है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी सत्ता से न टकराते। सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के कारनामों को उजागर नहीं करते। बिहार के बड़े सरकारी अस्पतालों के कोविड वार्ड का दौरा नही किये होते। निजी चिकित्सा माफिया के खिलाफ बगावत न किये होते। आक्सीजन की हो रही कालाबाजारियों के खिलाफ न चिल्लाते। सत्ता पक्ष के नेताओं की तरह घरों में दूबके होते, तो आज पप्पू यादव की गिरफ्तारी नहीं होती। इसकी जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है। सरकार की यह कार्रवाई मानवता को शर्मसार करती है। लोकतंत्र को कलंकित करती है। हिम्मत है सरकार में तो जिला प्रशासन का बैरियर तोड़ने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल को सरकार गिरफ्तार करे।

कहा कि अगर पप्पू यादव ने सच बोलकर गुनाह कर दिया है तो अब हम भी लाॅकडाउन का उल्लंघन करेंगे। आम लोगों की हिफाजत के लिये घरों से बाहर निकलेंगे। सरकार की बदइंतजामी की पोल खोलेंगे। सरकारी अस्पतालों का दौरा करेंगे। मरीजों तक हर जरूरी सुविधाएं पहुंचाएंगे। जिला प्रशासन दवाओं की कालाबाजारी रोकने में सक्षम नहीं है। यह काम हम अपने साथियों के साथ मिलकर करेंगे। दुकानों को सील करना समस्या का समाधान नहीं है। जिला प्रशासन बड़े दुकानों के सामने मजिस्ट्रेट तैनात करे। बडे़ दुकानों के सील होने से जीवन रक्षक दवाओं का अभाव हो गया है। सील दुकानों को सेवा शर्तों के साथ मुक्त किया जाये। आम लोगों की हिफाजत के लिये जितनी बड़ी कुर्बानी देनी होगी, दूंगा।