सांसद की अनुशंसा पर एसीए के तहत रफीगंज की दर्जनो योजनाओं की मिली स्वीकृति

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह की अनुशंसा पर वामपंथ उग्रवाद प्रभावित जिलों के लिए विशेष केंद्रीय सहायता(एसीए) योजना के तहत वर्ष 2020-2021 के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति मिली है। इसमें रफीगंज प्रखंड की भी दर्जनों योजनाएं शामिल है।

रफीगंज के भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह ने बताया कि सिंचाई के लिए रफीगंज के भेटनिया पंचायत मंे मदार नदी पर पुल का निर्माण, बौर पंचायत के पड़रिया में मेन रोड से बेढना पथ में पुल का निर्माण, दुगुल में टाल आहर के पास चेक डैम का निर्माण, ढोसिला के नीमा चतुर्भुज में धावा नदी में चहका व कहरा का का निर्माण, भदुकीकला में बिशम्भरपुर-चित्रसारी पहाड़ के बीच चेक डैम का निर्माण, शैक्षणिक क्षेत्र में बलार पंचायत के कांड़ी में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में तीन कमरा, सबमरसेबल मोटर, किचेन शेड सहित निर्माण, बलार पंचायत के भेवड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र की चहारदीवारी निर्माण, केराप पंचायत के मखदुमपुर में प्राथमिक विद्यालय मंे तीन कमरा, एक सबमरसेबल, किचेन शेड व चहारदीवारी का निर्माण, प्राथमिक विद्यालय अंछा में तीन कमरा, सबमरसेबल और किचन शेड का निर्माण, स्वास्थ्य के क्षेत्र में-रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नये एम्बुलेंस की आपूर्ति, चिकित्सक आवास का निर्माण, नर्स ग्रेड-1 के लिए आवासीय भवन निर्माण, पौथू थाना में पहुंच पथ निर्माण, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भदवा में भवन निर्माण, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदरार मंे भवन निर्माण, सुरक्षा के लिए रफीगंज स्थित सीआरपीएफ के कंपनी मुख्यालय चरवाहा विद्यालय में आवास हेतु भवन निर्माण, सड़क के क्षेत्र में गोरडीहा से कोच प्रखंड के फतेहपुर तक पथ निर्माण, रफीगंज-गुरारू पथ से गुलजार बिगहा व चरकुप्पा तक पथ निर्माण एवं नीमा चतुर्भुज गांव में माली टोला से शिव मंदिर तक पथ निर्माण आदि योजनाएं शामिल है। उन्होने बताया कि औरंगाबाद जिले में इस बार भी एसीए योजना के तहत विकास मद में कुल 35 करोड की योजनाओं की स्वीकृति मिली है।