मधुबनी में शुरू हुआ 18 साल से ऊपर के लोगों का कोरोनारोधी टीकाकरण

खुटौना (गोपाल कुमार)। मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड में रविवार से 18 से 44 वर्ष की आयु सीमा के लोगों का टीकाकरण आरंभ हो गया. प्रथम दिन समाचार प्रेषण तक 100 लोगो को कोविडशील्ड का पहला डोज दिया गया. स्थानीय +2 उच्च विद्यालय के नए भवन खंड को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है. वहा प्रतीक्षा कक्ष तथा अवलोकन कक्ष में टिका लेने आए लोगो के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है.

टीकाकरण के समय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय मोहन केशरी अन्य चिकित्सो एवं स्टाफ के साथ उपस्थित थे. बीडीओ आलोक कुमार ने बताया की +2 उच्च विद्यालय के नए भवन खंड को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है. तथा वहा पेयजल एवम शौचालय का समुचित प्रबंध है.

उन्होंने बताया की मायकीन के जरिए संपूर्ण प्रखंड में इस वास्ते प्रचार – प्रसार किया गया था. रविवार को पीएचसी में 45 वर्ष से उपर के लोगों का टीकाकरण नहीं किया गया. वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहने को इसका कारण बताया गया. 18 से 44 वर्ष तक के लोगों में कोविड टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह है. टीकाकरण उन्हीं लोगों का किया जा रहा है. जिन्होंने कॉविड पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया