आंगनबाड़ी केंद्रों पर मना अन्नप्राशन दिवस

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मंगलवार को मुंहजूठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

https://liveindianews18.in/a-criminal-arrested-in-the-textile-businessman-murder-case/

कार्यक्रम में 6 माह के हो चुके बच्चों को पहली बार अन्न का निवाला खिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान केयर इंडिया के प्रखंड प्रबन्धक धीरेन्द्र सिंह गर्ग ने बच्चों के भोजन में दैनिक रूप से हरी पत्तेदार सब्जियों की जरूरत एवं आहार में विभिन्नता को रेखांकित किया। बच्चों को आहार के साथ ही लगातार स्तनपान कराने की महत्ता को भी बताया।

गौरतलब है कि विभागीय निर्देश के आलोक में प्रत्येक माह की 19 तारीख को प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर मुंहजूठी का कार्यक्रम संपन्न होता है। इस मौके पर आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका खुशबू कुमारी ने कहा कि 6 माह तक बच्चों को सिर्फ मां का ही दूध पिलाये और इसके बाद संतुलित आहार दें जिससे शिशु का अच्छे से विकास हो सके।