गोह(औरंगाबाद)(अमरेंद्र)। उपहारा थाना क्षेत्र के बुधई खुर्द गांव में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप रहने से नाराज उपभोक्ताओं ने शनिवार को ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान बिजली विभाग मुर्दाबाद, बिजली एसडीओ होश में आओ सहित कई नारे भी लगाए। प्रदर्शन का नेतृत्व उपभोक्ता करीमन यादव ने किया। प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ता पंचम कुमार, अरविंद कुमार, बबन बर्मा, सुरेश यादव, ब्रजेश कुमार, रंजन कुमार, श्यामनंदन यादव, सचिन कुमार, निरंजन कुमार, अशोक यादव, रामसागर यादव, अखिलेश यादव, डॉ. राजेन्द्र कुमार, राम ईश्वर यादव, मनोज वर्मा, देवलाल वर्मा, मंटू यादव, शिव कुमारी देवी, राबड़ी देवी, सावित्री देवी, सुमित्रा देवी सहित दर्जनों लोगों का कहना था कि ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण एक सप्ताह से यहां आधा गांव के ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है।
कई बार गोह बिजली सब स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई लेकिन आज तक किसी भी बिजली कर्मी ने इस ट्रांसफर्मर की सुधि नहीं ली और आज भी लोग अंधेरे में रात बिताने को मजबूर है। सबसे ज्यादा परेशानी पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को हो रही है, जिन्हें रोशनी नहीं मिल रही है। नाराज उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर दो दिन के अंदर विभाग द्वारा ट्रांसफर्मर को ठीक नहीं कराया गया तो वह बिजली सब स्टेशन पहुंचकर घेराव करेंगे।