मधुबनी (गोपाल कुमार)। मधुबनी जिले के खुटौना प्लस +2 उच्च विद्यालय के मैदान में सोमवार को केसीसी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खुटौना व आंध्रा के बीच खेला गया। खुटौना कि टीम टॉस जीतकर पहले शेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। आंध्रा की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गवाकर 155 रन बनाया।
जवाब में खुटौना कि टीम 19.5 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इधर आंध्रा की टीम मैच जीतकर कप पर कब्जा जमा लिया। मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुनील व असलम को संयुक्त रूप से दिया गया।
क्षेत्रीय विधायक भारत भूषण मंडल ने विजेता टीम के कप्तान सरोज कुमार को कप प्रदान किया। मौके पर मिंटू सहजादा, महेंद्र नारायण राम, मोतीलाल मुखिया, राजीव कुमार, खालिद अंजुम, गुलाम सरवर, कुणाल, रूपेश, रविन्द्र, मुकुल भी मौजूद थे।