पटना में रात के अंधेरे में पुलिस व अपराधियों के बीच हो गया मुठभेड़, पटना का टाप 10 कुख्यात सोनू गिरफ्तार

पटना : पटना जिले के टाप 10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात सोनू कुमार को शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में घायल सोनू को पीएचसीएच में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि तीन से चार की संख्या में अपराधी रामबाद के संत गगन बाबा उच्च विद्यालय के पीछे निर्माणाधीन स्टेडियम के पास जुटे थे।

पुलिस को सूचना मिली की अपराधी यहां पार्टी कर रहे हैं। पुलिस जब उक्त स्थल पर पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसमें सोनू के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ में अन्य अपराधी भागने में कामयाब रहे। सोनू पैर में गोली लगने के कारण पकड़ा गया। घटना स्थल से पुलिस ने अपराधियों का एक हथियार व कारतूस भी बरामद किया है। सोनू कुख्यात दही गोप सहित कई हत्याकांड में शामिल रहा है।

पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) शरत आरo एसo ने बताया कि दानापुर एएसपी के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने में टीम लगी थी। पटना जिले के टाप 10 अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी सोनू कुमार के मनेर थानाक्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुई थी। पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी करने गई। पुलिस को देख अपराधियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसपर की गई जवाबी कार्रवाई में वांछित सोनू के पैर में गोली लगी है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना स्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंच कर जांच कर रही है।

इन मामलों में पुलिस को थी सोनू की तालाश

पुलिस को कुख्यात सोनू की तालाश 21 दिसंबर 2024 को दानापुर में श्राद्ध कर्म से लौट रहे दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रणजीत कुमार उर्फ दही गोप की गोली मारकर हत्या करने के मामले में भी थी। हत्या के बाद दानापुर में काफी बवाल हुआ था। पुलिस ने कई आरोपों को गिरफ्तार किया था लेकिन मुख्य शूटर सोनू अभी तक फरार चल रहा था।

वहीं 8 दिसम्बर 2024 को मनेर के महिनवा निवासी सुरेश साहू के पुत्र कुंदन आर्य की मनेर श्रीनगर के समीप हत्या व बाइक, लैपटाप लूट में भी सोनू की पुलिस को तालाश थी। मृत कुंदन आर्य उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा(रालोमो) के आईटी सेल में काम करता था।

(आप हमें FacebookXInstagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. Whatsapp channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *