अम्बा(औरंगाबाद)। अंबा थाना की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर घूम घूम कर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साथ ही भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है। पकड़े गए लोगों में थानाक्षेत्र के ऊपरी डुमरी गांव निवासी अनिल पासवान, टूना कुमार, डुमरी निवासी आनंद कुमार, सूबेदार चौधरी, दाउदनगर थानाक्षेत्र के पिल्छी गांव निवासी संतोष पासवान समेत एक नाबालिग भी शामिल है।
हालांकि पुलिस को चकमा देकर संतोष पासवान हथकड़ी समेत फरार हो गया। उसे थाना परिसर से भागते देख पुलिसकर्मियों ने काफी दूर तक उसका पीछा किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस द्वारा फरार युवक की काफी खोजबीन की गई, लेकिन संवाद लिखे जाने तक उसका कोई अता पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अनिल पासवान के घर से आठ बोरा में लगभग 320 किलोग्राम चावल, 15 किलोग्राम सरसों, 15 किलोग्राम अरहर तथा 17 लीटर मोबिल बरामद किया गया है। वहीं दुकानदार आनंद साहू के घर से 40 किलोग्राम मसूर,160 किलोग्राम सरसों,आठ क्विंटल अरहर तथा 80 किलोग्राम गेहूं बरामद किया गया।
इसके अलावा दुकानदार सूबेदार सोनी के घर से 9 बोरा में 360 किलोग्राम चावल, 4 बोरा में 160 किलोग्राम गेहूं, 40 किलोग्राम मसूर तथा टूना कुमार के घर से दो बोरा अरहर तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामद सभी सामानों को जब्त कर थाना लाया गया है। मामले में उचित कार्रवाई करते हुए पकड़े गए लोगों को रिमांड के लिए कोर्ट कथा नाबालिक किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।