अम्बा मे बिजली बिल जमा नहीं करने पर काटा गया विद्युत कनेक्शन

मंगलवार को अंबा बाजार में बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिल बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया l यह अभियान सहायक विद्युत अभियंता गौतम कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता प्रिय रंजन निराला के नेतृत्व में चलाया गया l बकायेदारों मे मनीष कुमार पर 28067, देवराज विश्वकर्मा पर 45674, अमित पाण्डेय पर 9500, धर्मेंद्र गुप्ता पर 61187 का बिजली कनेक्शन काट दिया गया l कुछ बिजली बिल बकायेदारों को बिल जमा करने पर पुनः कनेक्शन जोड़ भी दिया गया l इस अभियान मे मानवबल दीपक, ओमप्रकाश यादव, पप्पू, जयप्रकाश यादव, भी थे l
सहायक विद्युत अभियंता गौतम कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा की

सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह है कि , वे समय पर अपना बिजली बिल का भुगतान करें एवं बिजली चोरी करने से बचें, विगत 3 महीनों में बिजली चोरी करने बालों के खिलाफ लगभग तीन दर्जन एफ आई आर किए गए है एवं कुटुंबा प्रखंड में लगभग 300 विद्युत उपभोक्ताओं का लाइन बकाया पर काटा गया है वैसे उपभोक्ता जिन का बकाया पर लाइन काटने के उपरांत बिजली जलाते पाए जाएंगे, तो उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी एवं जुर्माना राशि सहित बकाया राशि भी वसूल की जाएगी, सभी विद्युत उपभोक्ताओं से पुनः आग्रह है कि वे अपना बिजली बिल जमा कर अपडेट रहें अन्यथा निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी कई गांव में भुगतान 10 प्रतिशत से भी कम है वैसे गांव का जंपर खोल दिया जाएगा ,एवं कठोर कार्यवाही करने का निर्णय लिया जा रहा है विदित हो कि कुटुंबा प्रखंड में औसतन 25 फ़ीसदी उपभोक्ता विद्युत विपत्र का भुगतान करते हैं. यह अत्यंत ही चिंताजनक एवं गंभीर है।
साथ में विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि,
वर्तमान में पावर लोड शैडिंग होना क्षेत्रीय डिसीजन नहीं है, अतः ऐसी परिस्थिति में संयम बनाए रखें।
साथ हि
कुटुंबा प्रखंड के
सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि से भी आग्रह किया कि वह अपने अधीनस्थ क्षेत्र में विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत विपत्र जमा करने हेतु प्रेरित करें क्योंकि यदि विद्युत राजस्व सरकार को नहीं मिलेगी तो बिजली खरीद कर आपूर्ति करने में कठिनाई और बढ़ेगी