औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो जीटी रोड पर औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में ओरा गांव के पास सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित अल्टो कार ने सड़क पार कर रही मां-बेटे को कुचल दिया। इससे मां की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं बेटा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।
http://कारोना काल में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने पुनपुन-मदार संगम में लगाई आस्था की डुबकी
मृतका की पहचान ओरा गांव निवासी राजमतिया कुंवर के रूप में हुई है। मृतका का बेटे पिंटु ठाकुर को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरें से बाहर बताई जाती है। बताया जाता है कि मां-बेटे रविवार की शाम बगल के ही सोनवर्षा गांव में किसी के घर शादी में शामिल होने गए थे। वही से सोमवार की सुबह अपने घर लौट रहे थे।

इसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान तेज गति में आ रहे अल्टो कार ने दोनों को चपेट में ले लिया। हादसें के बाद कार चालक वाहन समेत फरार हो गया।