खराब पड़े सभी चापाकलों की होगी मरम्मती, रिपेयरिंग टीम को डीएम ने किया रवाना

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के लोक स्वास्थ्य प्रमंडल ने गर्मी के मौसम में अवाम को सुविधाजनक तरीके से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उदेश्य से खराब पड़े सभी चापाकलों की मरम्मत कराने के लिए अभियान शुरु किया है।

अभियान के तहत चापाकल मरम्मती दल का गठन किया गया है। मरम्मती दल में शामिल मिस्त्री और सहायक अभियान के दौरान पूरे जिले में घुम घुम कर खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत करने का काम करेंगे।

इसी कड़ी में चापाकल मरम्मती दल को अभियान पर निकलने के पूर्व बुधवार को औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिंहा एवं उप विकास आयुक्त मंजू प्रसाद ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से रवाना किया।