औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने अगले 20 जून तक जिले के सभी कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
डीईओ ने बताया कि अपरिहार्य कारणवश जिले के सभी कोचिंग संस्थानों के प्रबंधकों, संचालकों व निदेशकों को किसी भी परिस्थिति में 20 जून तक कोचिंग संस्थान का संचालन नहीं करने का आदेश दिया गया है।
इस अवधि में किसी भी कोचिंग संस्थान के संचालित पाए जाने पर संबंधित प्रबंधक, संचालक, निदेशक के विरुद्ध आदेश की अवहेलना के आरोप में नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।