पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। ऑल इंडिया ट्रेट यूनियन कांग्रेस (AITUC) ने संयुक्त किसान मोर्चा के 26 मार्च के भारत बंद को समर्थन दिया है। AITUC की राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर ने शनिवार को पटना के जनशक्ति भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि निजीकरण, महंगाई, तीनों कृषि कानूनों व चार श्रम संहिता के खिलाफ पूरे देशभर में 15 मार्च से संघर्ष का बिगुल फूंका जाएगा।
अमरजीत कौर ने कहा कि 15-16 मार्च को बैंक हड़ताल, 17 को जीआईसी, 18 को एलआईसी कर्मियों का देशव्यापी हड़ताल होगा। इस धरना-प्रदर्शन में देशभर के किसान-मजदूर एकजुट होकर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि तमाम केंद्रीय श्रम संगठनों के संयुक्त मंच ने तीन दिनों की राष्ट्रव्यापी संघर्ष की घोषणा की है, जो 24, 25 व 26 मार्च को आयोजित होगा। यह आंदोलन किसानों, मजदूरों के अधिकारों पर हो रहे हमले के खिलाफ आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि 26 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद की घाेषणा किया है। AITUC इसका समर्थन करती है।
अमरजीत कौर ने कहा कि आजादी मिलने के बाद देश की सरकार जब सार्वजनिक क्षेत्र को मजबूत बना रही थी, बड़े औद्योगिक केंद्रों की स्थापना कर रही थी तब संसद में तत्कालिन भारतीय जनसंघ ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि सरकार काम व्यवसाय करना नहीं है। आज की भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश को उसी पुराने रास्ते पर ले जाना चाहती है जिसे इस देश का आवाम बर्दास्त नहीं करेगा।
आज के संवाददाता सम्मेलन में AITUC के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार, महासचिव कपिलदेव यादव, उपमहासिचव गजनफर नवाब मौजूद थे। वहीं AITUC ने 24 मार्च को पटना में बिहार खेत मजदूर यूनियन व बिहार किसान सभा की ओर से अयोजित विधान सभा मार्च का भी समर्थन किया है।
(Liveindianews18 को आप फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं। आप हमें Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।)