कृषि विभाग ने की सीड डीलर्स के साथ बैठक

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद स्थित जिला कृषि कार्यालय में बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के सीड डीलर्स के साथ बैठक आयोजित की गई।

http://टेम्पो और ट्रैक्टर के टक्कर में दो लोग घायल

बैठक में रब्बी, दाल, व्हीट एवं ऑयल सीड्स के स्टॉक एवं वितरण की समीक्षा की गई। वही कुटुंबा प्रखंड के संडा पंचायत में धनिवार एवं किशनपुर गांव के कृषकों के साथ भी बैठक आयोजित की गई।

बैठक ने उन्हें नेशनल मिशन ऑन सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के अन्तर्गत रेनफेड एरिया डेवलपमेंट के बारे में बताया गया। इस स्कीम के तहत गांव के चयन के बारे में बताया गया। यह योजना जिला के किसी एक गांव में लॉन्च की जानी है। यह योजना पिछले वित्तीय वर्ष में मदनपुर, देव एवं रफीगंज के एक एक गांव में चलाई गई थी।