मदनपुर में वोटिंग के बाद पीसीसीपी टीम को वज्रगृह आने पर होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए की गई ट्रैफिक व्यवस्था

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड में कल यानी सोमवार को होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर औरंगाबाद शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेते अधिकारी

इस दौरान ट्रैफिक कंट्रोल करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा रमेश चौक, किशोरी सिन्हा महाविद्यालय, ब्लॉक मोड़, कर्मा रोड, दानी बीघा, पारस कुंज एवं अन्य स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि पीसीसीपी दल को वज्रगृह स्थल पर पहुंचने एवं ईवीएम एवं अन्य मतदान सामग्री प्राप्ति के उपरांत क्लस्टर सेंटर की तरफ जाने में ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना न करना पड़े।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)