देव(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कोरोना के मामलों में कमी के बाद राज्य सरकार द्वारा कोविड प्रतिबंधों में ढ़ील देते हुए धार्मिक स्थलों को खोलने के सरकारी आदेश के आलोक में औरंगाबाद के विश्व प्रसिद्ध सौर तीर्थस्थल देव में सोमवार को त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर का कपाट एवं मुख्य द्वार श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए खोल दिए गये।
इसके पूर्व सूर्य मंदिर न्यास समिति द्वारा रविवार को अहले सुबह से ही मंदिर के संपूर्ण भाग की साफ-सफाई करा कर पूजा-अर्चना आरंभ की गई। हालांकि प्रतिबंध अवधि में सूर्य मंदिर के बंद रहने के बावजूद सुबह-शाम आरती एवं पूजन निरंतर जारी रहा था। केवल श्रद्धालुओं एवं अन्य लोगों को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी।
पुजारी पूजा-अर्चना के बाद मंदिर का पट बंद कर अपने घर चले जाते थे। सोमवार को सूर्य मंदिर का कपाट खुलते ही स्थानीय श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव की पूजा-अर्चना की। मंदिर का कपाट खुलने के अगले दिन सूर्यदेव का जन्मोत्सव अचला सप्तमी है। इस स्थिति में मंदिर प्रबंधन प्रतिबंधों में ढ़ील के बाद भव्यता से सूर्य जन्मोत्सव मनाने की तैयारी में जुटा है।