कुटुम्बा थाना द्वारा लंबे समय से फरार तीन अभियुक्तों के घर चिपकाया गया इश्तिहार

महुआ धाम की महिला पुजारी कुंती कुंवर एवं उनकी पुत्री सुनीता देवी और मनोरमा देवी के साथ मारपीट मामले के अभियुक्त के घर पर मंगलवार को इश्तिहार चिपकाया गया। पीड़ित ने लोहरचक गांव निवासी अनुज यादव पिता अजय यादव एवं अमरपुर गांव निवासी उमेश यादव पिता उदय यादव के खिलाफ लेवी मांगने और लेवी नहीं देने पर मारपीट करने के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष बलवंत सिंह ने बताया कि उक्त मामले में दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे। कोर्ट के निर्देशानुसार अभियुक्त के घर इश्तिहार चिपकाया गया है।
वहीं कांड संख्या 14/23 के अभियुक्त तमसी गांव निवासी सिंपू कुमार उर्फ चिरकुट उर्फ अनूप कुमार पिता भीम सिंह के घर इश्तिहार चिपकाए गया। अभियुक्त शराब के केस में काफी दिनों से भरा चल रहा था। उक्त दोनों कार्यवाही विजेंद्र सिंह ने की।