औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जिला पार्षद अजय भुईयां और भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोर्चा के सचिव आलोक कुमार ने देव के एरकी के सामाजिक कार्यकर्ता रामविलास राम द्वारा आगामी 13 अप्रैल को आत्मदाह करने के दिए गये अल्टीमेटम को लेकर औरंगाबाद जिला प्रशासन से पहल करने की मांग की है।
नेताद्वय ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता की जो भी शिकायत है, वह प्रशासनिक स्तर पर पहल कर दूर की जा सकती है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों का यह नैतिक दायित्व बनता है कि वे पहल कर शिकायत का समाधान निर्धारित समय के पहले कर ऐसी नौबत ही न आने दे।
यदि ऐसी नौबत आ जाती है और श्री राम के साथ कुछ भी उंच नीच होता है तो इसकी द्यजिम्मेवारी प्रशासन की होगी और इसे लेकर हम जैसे सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।