औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है। सामुदायिक रसोई के माध्यम से लॉकडाउन से प्रभावित सभी गरीब एवं असहाय जरूरतमंद लोगों को मुफ्त भोजन का वितरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा ने सदर प्रखंड में ब्लॉक मोड़ के पास स्थित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने इस केंद्र पर वितरित किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की एवं संतुष्ट दिखे।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को 12.30 बजे तक कुल 189 लोगों को इस सामुदायिक रसोई में खाना खिलाया गया है। औरंगाबाद के अंचल अधिकारी द्वारा सभी भोजन ग्रहण करने वालों की पंजी भी संधारित की गई है। इस मौके पर औरंगाबाद के अंचल अधिकारी प्रेम कुमार, डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट मणिकांत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।