एडीएम ने की सभी अंचल अधिकारियों के साथ बैठक

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में उन्होने सभी अंचल अधिकारियों को आपदा से संबंधित लंबित एसी-डीसी विपत्र के समायोजन हेतु 6 सितंबर को पटना में होनेवाली आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया। साथ ही औरंगाबाद एवं दाउदनगर अनुमंडल के भूमि सुधार उपसमाहर्ता को लंबित अभिलेख को आपदा में समय से भेजने के लिए निर्देशित किया ताकि आपदा से पीड़ित व्यक्तियों के आश्रितों का अनुग्रह अनुदान का भुगतान किया जा सके।

इसके साथ ही कोविड से मृत व्यक्ति के आश्रित के संबंधित कागजात को अविलंब आपदा शाखा को भेजने का शख्त निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जिले में डूबने से हो रही घटनाओं को कैसे न्यून किया जाय, इस पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में आपदा प्रभारी फतेह फैयाज, सदर डीसीएलआर अविनाश कुमार सिंह, संजय कुमार, डीसीएलआर दाउदनगर, मणिकांत, डीएम प्रोबेशन, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।