स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कोविड-19 टीकाकरण को ले राज्य के सभी डीएम के साथ की बैठक

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर राज्य के सभी जिला पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी(डीआईओ) के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में बताया गया कि कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान सभी जिलों में 18 अक्टूबर, 28 अक्टूबर एवं 7 नवंबर को चलाया जाएगा। इस दौरान व्यापक स्तर पर कोरोना की जांच भी की जाएगी। बस एवं ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों पर कोविड-19 जांच हेतु विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इस दौरान यदि किसी व्यक्ति का एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आता है तो कंफर्मेशन के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। बताया गया कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में कोविड-19 टीकाकरण एवं इससे जुड़े क्रियाकलापों का सर्वेक्षण कराया जाएगा। इसके पश्चात शेष बचे वृद्ध व्यक्ति एवं वैसे व्यक्ति जो घर से बाहर नहीं निकल पाते ऐसे लोगों को विशेष तौर पर अभियान चलाकर टीका लगाया जाएगा। बैठक में सभी अस्पतालों में डेडीकेटेड कोविड वार्ड तैयार करने का भी निर्देश दिया गया।