रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के चरकावां पंचायत के पचार गांव में पानी की घोर किल्लत है।
ग्रामीण प्रमोद कुमार एवं बद्री मिश्र का कहना है कि यह गांव पहाड की तलहटी में बसा है। पानी का जलस्तर भी काफी नीचे है। नल जल योजना से वार्ड-12, 13 एवं 14 में बोरिग हुई है। वार्ड-13, 14 में किसी तरह पानी चालू है, लेकिन वार्ड-12 में कुछ दिन पानी सप्लाई के बाद बिल्कुल बंद है।
घनी आबादी वाले इस गांव के लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे है। गांव से दूर विद्यालय के पास एक चापाकल है। वही प्यास बुझाने का एकमात्र सहारा है। पानी के लिये लंबी लाइन भी लगाना पड़ता है। ग्रामीणो का कहना है कि विद्यालय के पास पहले से बोरिंग किया हुआ है और पर्याप्त मात्रा में पानी है। यहां समरसेबुल लगाकर पानी सप्लाई किया जा सकता है।