जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मना आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन

डेहरी(रोहतास)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ के वरिष्ठ आचार्य बालकृष्ण महाराज का जन्मदिन यहां जड़ी -बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर योग समिति की रोहतास जिला इकाई के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मेंजड़ी बूटियों के अलावा गिलोय, तुलसी, पत्थरचट्टा, एलोवेरा हरसिंगार एवं सदाबहार आदि के पौधों का वितरण किया गया साथ ही ये पौधें लगाए भी गये। इस दौरान समिति के जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारे मार्गदर्शक आचार्य बालकृष्ण जी महाराज बाल्यकाल से ही गुरुकुल शिक्षा पद्धति में शिक्षित एवं दीक्षित है। वे महान कर्मयोगी, बहुआमी व्यक्तित्व एवं अद्भुत प्रतिभा के धनी है। वे योग ऋषि स्वामी रामदेव के सपनों व  संकल्पों के तथा पतंजलि योगपीठ के संपूर्ण अनुष्ठान को मूर्त रूप देने वाले महान सृष्टा तथा शिल्पी है। महर्षि चरक, सुश्रुत, धनवंतरी आदि ऋषियों द्वारा प्रतिष्ठापित आर्युवेद की शाश्वत  परंपरा के वे प्रखर संरक्षक एवं प्रबंल पोषक है। वर्तमान में  आर्युवेद को विश्व पटल पर वैज्ञानिक प्रभावों के साथ सर्वाधिक प्रचारित व प्रतिष्ठापित करने का श्रेय आचार्य बालकृष्ण जी को जाता है।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह ने कहा कि सेहत के लिए योग और आर्युवेद दोनो जरूरी है तथा पतंजली योगपीठ द्वारा इन दोनो कार्यों का बखुबी निर्वहन किया जा रहा है। इस अवसर पर पतंजलि के जिला सह प्रभारी विनय कुमार सिंह, अनुमंडल  प्रभारी रणविजय सिंह, जिला महामंत्री विमल कुमार सिंह, संगठन मंत्री शैलेंद्र प्रसाद सिंह, जिला संरक्षक रामानंद सिह, पूर्व चेयरमैन शंभू राम, विनोद पासवान, कामेश्वर सिंह, बबन सिंह, हरिनारायण सिंह, अरुण कुमार, छोटेलाल सिंह, कृष्णा पासवान, जितेंद्र सिंह, संतोष कुमार सोनी, रामनरेश शर्मा, प्रभु शर्मा, ओमप्रकाश यादव, अजय यादव, मनोज कुमार, राजीव रंजन, आशीष कुमार, आर्यन कुमार, मुमताज कुरैशी, दिनेश प्रसाद एवं जयप्रकाश पासवान आदि ने उपस्थित होकर जड़ी-बूटी और पौधों को लगाने का संकल्प लिया।