मदनपुर में एनएच-2 पर टेम्पो की अवैध पार्किंग से हो सकती हैं दुर्घटनाएं

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर में एनएच-2 पर मुख्य बाजार के पास टेम्पों की अवैध पार्किंग से दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है। पूर्व में कई बार घटनाएं घट भी चुकी है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी टेम्पो चालकों के कान पर जूँ तक नहीं रेंग पाता है।

एनएच फोर लेन तो बना पर दानों तरफ से टेम्पों चालक एक-एक लेन का अतिक्रमण पैसंेजर बैठाने के लिए किए रहते हैं। एनएच दो पर ट्रक बस एवं छोटी बडी गाडियां काफी तेज गति से चलती हैं। ट्रक चालकों की थोडी सी भी चुक से बड़ा हादसा हो सकता है और सैकडों लोगो की जाने जा सकती है। हालांकि कई बार ट्रक और छोटी गाडियां असंतुलित होकर दुकानों में घुंस गयीं पर संयोग रहा कि घटना रात को हुई थी। दिन को घटना होती तो कईयों को जान गंवाना पड़ता। टेम्पों चालको को प्रशासन द्वारा समय समय पर हिदायत और चेतावनी दी जाती रही है। इसके बावजूद टेम्पों चालकों के कान पर जूँ तक नहीं रेंग पाता है। बल्कि निडर और भयमुक्त होकर टेम्पों चालक रोड पर खडा कर पैसंेजर उठाने की प्रतीक्षा घंटों करते रहते हैं। टेम्पों चालकों का थाना परिसर में सीओ, बीडीओ और थानाध्यक्ष की उपस्थिति में बैठक भी की गयी और हिदायत दिया गया कि टेम्पों को एनएच दो पर खडा नहीं करें। मुख्य बाजार से दूर पश्चिम औरंगाबाद तरफ जाने वाले गाडियों को घोरहत मोड़ के समीप और शेरघाटी की ओर जाने वाले थाना मोड़ के समीप खडा करें ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो और को हादसा नहीं हो सके। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि टेम्पों चालकों को पुनः बैठक कर निदेश दिया जाएगा कि मुख्य बाजार के समीप टेम्पों पार्किंग नहीं करें। नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। टेम्पों एनएच पर पार्किंग होते पाया जाएगा और पकड़े जाने पर पांच हजार रुपये तक फाईन लगाए जाएगें।