एसीए यल्लो औरंगाबाद ने एकतरफा मुकाबले में एमपीआइएस देव को 7 विकेट से हराया

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देव के जगन्नाथ हाई स्कूल मैदान में खेले जा रहे जिला जूनियर क्रिकेट लीग में बुधवार को एसीए यल्लो औरंगाबाद ने एकतरफा मुकाबले में मगध पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल देव को 7 विकेट से पराजित कर दिया।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी देव की टीम औरंगाबाद के गेदबाजों की घातक गेंदबाजी के समक्ष 20.5 ओवर में 59 रन बनाकर आउट हो गई। औरंगाबाद की ओर से मंजिश एवं निलेश ने तीन-तीन तथा शिवम ने दो विकेट लिए। जबाबी पारी खेलते हुए औरंगाबाद की टीम 4.5 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

अनुभव ने 23 रन बनाए। देव की ओर से अभिषेक ने दो तथा आकाश ने एक विकेट लिया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि इस लीग में कल भगवान भाष्कर क्रिकेट क्लब देव एवं मां उमंगेश्वरी क्रिकेट क्लब मदनपुर के बीच मैच खेला जाएगा। आज के मैच के अम्पायर हिमांशु ठाकुर एवं विकास कुमार तथा स्कोरर अभिषेक कुमार थे।