ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अभाविप की ओबरा इकाई ने नगर सह मंत्री विकास कुमार के नेतृत्व में ओबरा और बारून प्रखंड के बाॅर्डर पर स्थित बटुरा निवासी मैट्रिक बोर्ड टाॅपर-2 प्रियंका कुमारी को अंगवस्त्र देकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर अभाविप-एसएफडी के प्रदेश प्रमुख पुस्कर अग्रवाल, जिला प्रमुख सूर्यप्रकाश, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम सिंह ने कहा कि यह ओबरा के लिए फिर गौरव की बात है की कारा हाई स्कूल की छात्रा ने अपनी प्रतिभा के दम पर पूरे बिहार में ओबरा-बारुण का नाम रौशन किया है। बता दिया कि बेटियां भी किसी से कम नहीं है। छोटे से गांव की लड़की ने अपने घर में रहकर पडाई कर अपने लगन और मेहनत के बदौलत यह मुकाम हासिल किया।यह पूरे ओबरा-बारूण और औरंगाबाद वासियों के लिए गर्व का विषय है।
पूरे जिले को इस बेटी पर गर्व है। आने वाला समय बेटियो का ही है। छोटे छोटे कस्बे से अभाव और बुनियादी सुविधाओं से अभाव के बावजूद ओबरा प्रखंड की बेटियो ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा में जो मुकाम हासिल किया है, वह काबले तारीफ है। अभाविप जल्द ही इंटर और मैट्रिक में अच्छे नंबर से पास होने वाले सभी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित करेगी। इस अवसर पर चंदन सिंह, पिंटू कुमार, अमित कुमार, राकेश कुमार, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।