ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अभाविप कार्यकर्ता पिंटू कुमार अपनी बेटी को बेटा मानते हुए हर साल उसके जन्मदिन पर कुछ अनोखा करते हैं। इस बार भी पिंटू ने बेटी साक्षी कुमारी के जन्मदिन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में एक पीपल का पौधा लगाया और जीवन भर रक्षा के लिए संकल्प लिया।
पिंटू ने बताया कि हर साल अपने बेटी के जन्मदिन पर रक्तदान करते हैं परंतु इस बार कोरोना वैक्सीन लेने के कारण रक्तदान नहीं कर पाए। इसीलिए बेटी के जन्मदिन पर उन्होंने वृक्षारोपण किया। उनकी लोगों से अपील हैं कि अपने बेटा बेटी के जन्मदिन पर पेड़ लगाएं और बेटा-बेटी में अंतर ना करें।
इधर प्रदेश प्रमुख पुष्कर अग्रवाल ने कहा कि समाज के लोगों को पिंटू से सीख लेना चाहिए। लड़कियों को भी बेटों जितना ही मौका दें और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दे। इस मौके पर मुकेश शर्मा, हरिओम शर्मा, संदीप कुमार एवं विकास कुमार उपस्थित थे।