ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। छात्र संगठन अभाविप की ओबरा इकाई आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती भव्यता के साथ मनाएगी।
अभाविप के प्रदेश प्रमुख पुष्कर अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभ्म सिंह, जिला प्रमुख सूर्य प्रकाश कुमार एवं नगर मंत्री शिवम पंडित ने प्रेसवार्ता में कहा कि इस मौके पर कारा मोड़ स्थित एक निजी आईटीआई में महासंग्राम का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चें शामिल होंगे। छात्रों के बीच 90 मिनट की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी। जो टीम जीतेगी उसे पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसमे भाग लेने वाले छात्रों से कोई शुल्क नही लिया जाएगा। यह एकदम निःशुल्क है और जो भी छात्र इसमे भाग लेना चाहते है, वे 10 छात्रों की टीम बनाकर इसमे भाग ले सकते है।
भाग लेने के इच्छुक छात्र 11 जनवरी तक अभाविप के कार्यकर्ताओ से संपर्क कर सकते है। कहा कि अभाविप हर साल 12 जनवरी को युवा दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं में स्वामी विवेकानंद के आदर्शाें एवं विचारों का प्रसार करता है। स्वामी विवेकानंद हम युवाओं के आदर्श है। अभाविप कार्यकर्ता और शिक्षक गणेश कुमार ने बताया कि महासंग्राम में छात्रों से सभी विषयो पर प्रश्न पूछे जायेगे और विजयी होने वालो को पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यंकम में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। इस अवसर पर पिंटू कुमार एवं मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।