अभाविप करेगा नक्सलवाद-जातिवाद पर चोट, चलेगा गांव-गांव में मतदाता जागरूकता अभियान

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक शहर के भामाशाह भवन में संपन्न हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो, को लेकर जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लेते हुए हर गांव, मोहल्ला, वार्ड में जन जागरण चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन कर रहे अभाविप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दीपक कुमार ने कहा कि हमारा एक वोट केवल हार-जीत तय नहीं करता है बल्कि सत्ता में पढ़े लिखे और इमानदार लोग आए, यह भी तय करता है।

वोट डालने से पहले हमें देश के पूर्व एवं वर्तमान हालातों की तुलना कर लेनी चाहिए ताकि हम सही गलत का अंतर कर सकें। लोकतंत्र में हमें अधिकार मिला है कि हम अपनने मत से सरकार बना सके। बिहार लोकतंत्र की जन्म स्थली रही है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता से चुनी हुई बहुमत की सरकार के कारण सभी लोगों की जीवन शैली पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए निष्पक्षता के साथ बिना लोभ लालच के सभी लोग मतदान करें, इसको लेकर मतदाता जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

अभाविप कार्यकर्ता समाज में जन जागरण का काम करेंगे। सभी स्कूल, कॉलेज, मोहल्ले कोचिंग में जाकर युवाओं को जागरूकता करने का काम करेंगे। नक्सलवाद पर भी चोट करेंगे। जातिवाद परिवारवाद, भ्रष्टाचार मुफ्तखोरी पर चोट करते हुए युवा अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करेंगे और इस लोकतंत्र में एक अच्छे जन नेता को चुनेंगे।

बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ सिंह चैहान, सतीश कुमार सिंह, अभय कुशवाहा, अनूप कुमार मिश्रा, नगर सह मंत्री मनु राज, विश्वजीत सिंह सिसोदिया, पवन कुमार, प्रेम कुमार, प्रभात गुप्ता, राहुल कुमार, रोशन कुमार, रिसु कुमार, अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता उज्जवल कुमार सिंह, रितिक कुमार एवं रोहित कक्कर आदि छात्र उपस्थित थे।