औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )। अभाविप की जिला समिति की एक बैठक शनिवार को यहां संपन्न हुई। बैठक नगर मंत्री कुणाल कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य दीपक कुमार, प्रदेश सह मंत्री आशिका सिंह, प्रदेश प्रमुख पुष्कर अग्रवाल, पिंटू कुमार, अभय कुमार, अमरजीत कुमार, विश्वजीत कुमार, सौरभ कुमार, अंकित कुमार, नीरज कुमार, पवन कुमार, अमन सिंह, हार्दिक कुमार, पप्पू कुमार एवं रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे। बैठक में लोकतंत्र के महापर्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत अभाविप जिले के हर पंचायत, गांव, टोला आदि जगहों पर जन जागरूकता अभियान चलाएगी। मतदाता जागरूकता अभियान में कार्यकर्ता मतदाताओं को बताएगे कि बिहार में कम मतदान होने से अपराधी किस्म के उम्मीदवारों जीत कर आये और उनके शासनकाल में बिहार गर्त में चला गया। बिहार की शिक्षा व्यवस्था, रोजगार, उद्योग, बर्बाद किया। परिवारवाद, जातिवाद , अपरहण, बलात्कार नक्सलवाद को बढ़ावा दिया। इन्ही लोगो ने बांग्लादेशी घुसपैठयो का समर्थन किया। इन्ही लोगो ने चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, जमीन घोटाला, मेघा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला किया और अभी सजा काट रहो है। ये सब मुद्दे है जिन पर लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा। ऐसी सरकार जिन्होंने जंगलराज को समाप्त किया, बिजली, पानी, सड़क की समस्याओं को काफी हद तक दूर किया। छात्राओं के लिए साइकिल, पोशाक योजना लागू कर नारी शक्ति को आगे बढ़ने का मौका दिया। विभिन्न समृद्ध व संभावनाओं का बिहार बनाने का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इन सब मुद्दे पर अभाविप युवाओं एवं आमजनों को मतदान करने के लिए जागरूक करेगी।