औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अभाविप ने मगध विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन की शुरुआत शुक्रवार को शहर के रामलखन सिंह यादव कॉलेज से की गई।
आंदोलन का नेतृत्व महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष विशाल रॉय ने किया। इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय परिसर को वहां के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। सेशन कई वर्ष पीछे हैं। जो परीक्षा 2 साल पहले होनी चाहिए थी, उसका न तो रजिस्ट्रेशन हुआ है और न ही फॉर्म भरा गया है। जो छात्र नौकरी में जाना चाहते हैं, उनको मूल प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। माइग्रेशन नहीं मिल रहा है। परीक्षा दे चुके छात्रों का परिणाम अभी तक नहीं आया है। विश्वविद्यालय केवल अपने कमाने के लिए योजना बनाने में लगा है। बाकी सभी कामों के लिए चिंता है लेकिन छात्र हित के लिए पठन-पाठन कराने का कोई टाइम नहीं है।
छात्र मजबूर और बेबस हैं। कोई सुनने वाला नहीं रह गया है। इसी कुव्यवस्था के खिलाफ अभाविप चरणबद्ध आंदोलन पर उतरा है। आंदोलन को अभाविप के रामलखन सिंह यादव कॉलेज के अध्यक्ष विशाल राय, कॉलेज मंत्री अजीत कुमार वर्मा, अतुल कुमार, शुभम शरण उपाध्याय, अमरेश कुमार मौर्य, विश्वजीत कुमार, ऋषि कुमार, रोहित तिवारी, कौशल राणा, प्रीति कुमारी, सलोनी कुमारी, गोपाल कुमार, अंकित कुमार, शुभम कुमार, अतुल कुमार, अविनाश कुमार, अली अशरफ, वैभव कुमार, शशि रंजन, सोनाली कुमारी, सुषमा कुमारी एवं अमृता कुमारी आदि ने भी संबोधित किया।