महापरिनिर्वाण दिवस पर अभाविप ने किया डॉ. अंबेडकर को याद

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अभाविप की औरंगाबाद इकाई द्वारा सोमवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई।

इस मौके पर जिला समाहरणालय मर स्थित डॉ. अंबेडकर की  प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभाविप कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया। इस मौके पर अभाविप की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अभय ने कहा कि देश बाबा साहेब को 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर याद कर रहा है। डॉ. अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार कहा जाता है। उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर अभाविप श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

वही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशिका सिंह ने कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं। बाबा साहेब ने राष्ट्र के लिए जो सपने देखे थे, हम उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके विचार हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर विश्वजीत कुमार अभय, आलोक, शुभम, पवन, विशाल, प्रभात, सौरभ, ऋषि, समीर, आयुष, रोहित, नीरज एवं अंकित आदि उपस्थित रहें।