कोरोना के बढ़ते मामलो के मद्देनजर अभाविप ने स्थगित की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कोरोना के बढ़ते मामलो के मद्देनजर अभाविप की औरंगाबाद इकाई ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 9 जनवरी को आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया है।

कार्यक्रम के संयोजक अभय कुमार, सह सयोजक कुणाल और ऋषि राज ने प्रेसवार्ता में बताया कि 9 जनवरी को होने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 10,000 छात्र-छात्राओं की भागीदारी होनी थी। दस हजार फार्म भरे जा चुके थे परंतु कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

कोरोना की स्थिति में सुधार आने के बाद अगली तारीख निर्धारित की जाएगी। जिन छात्रों ने फॉर्म भरा है, उन्हें दूरभाष से इसकी सूचना दी जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रतिभागियों को इसकी जानकारी दी जा रही है।