ABVP ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पटना में आयोजित किया मैराथन दौड़

पटना (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पटना द्वारा आगामी 3 नवंबर को होने वाले मतदान में सभी  मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित कराने एवं जागरूकता के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह आयोजन पटना विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से प्रारंभ हो के कारगिल चौक जा के समाप्त हुआ। इस दौड़ में पटना के निवासी सभी वर्ग आयु के मतदाताओं ने भाग लिया। जिसमे मुख्य रूप से छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।

मैराथन दौड़ में भाग देते विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास व परिषद के कार्यकर्ता।
मैराथन दौड़ में भाग देते विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास व परिषद के कार्यकर्ता।

बता दें कि मतदाता जागरण मंच बिहार में लोकतंत्र के महापर्व के निमित्त शत प्रतिशत सबों के मतदान सुनिश्चित करने हेतु जन जागरण कर रहा है। आज हुए मैराथन में मुख्य रूप से अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास ने शामिल मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग राजनीतिक चेतना का युग है। पांच सालों में यह अवसर हमें प्राप्त होता है। सदैव इसे सोच समझ कर पूर्ण करें। अतीत, वर्तमान एवम क्षमता को केंद्र में रख कर मतदान करें एवम सोचे कि आपको कैसा बिहार चाहिए। प्रगति के पथ पे चलता बिहार या डर के साए में जीता बिहार। यह आपको सोचना है। इसलिए सदैव अपने मतदान को पूर्ण करें एवम अपने आस मतदान में सबों की भागीदारी हो इसके लिए भी आगे आएं।

मैराथन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार ने कहा कि बिहार ने सदैव देश को दिशा देंने का कार्य किया है। इसलिए लोकतंत्र के महापर्व में हमसब अपनी पूरी सहभागिता के साथ मतदान करें एवम अपने सभी परिचित को प्रेरित करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  कार्यक्रम के संयोजक आलोक तिवारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दीपक कुमार, महानगर मंत्री रजनीश कुमार , गौरव सुंदरम, गौरव रंजन, सुधांशु भूषण झा,  विभूति सिंह, नीतीश कुमार,  विकी शाह, अभिनव पांडे, वरुण सिंह ,  शशि कुमार,  अजय कुमार ,मिहिर चंद्र ,आयुष कुमार, शुभम कुमार, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।