रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अभाविप की रफीगंज इकाई की एक बैठक यहां संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक शुभम सिंह ने की। बैठक में पूर्व नगर मंत्री संजीत कुमार, नगर मंत्री आरजू मिश्रा, जिला सोशल मीडिया सह संयोजक हार्दिक सिंह, नगर सह मंत्री अमन गुप्ता, पूर्व नगर मंत्री पप्पू यादव, कॉलेज मंत्री रोहन गुप्ता एवं नगर सोशल मीडिया प्रमुख प्रकाश कुमार आदि मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से छठ पूजा एवं प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा की गई। बैठक में इस बार छठ पूजा में पिछले वर्षों की भांति सेवा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के बाद नगर मंत्री आरजू मिश्रा के नेतृत्व में रफीगंज थानाध्यक्ष को कोचिंग, स्कूल, कॉलेज के पास पुलिस गश्ती बढ़ाने को लेकर एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि हजारों छात्राएं कोचिंग संस्थान मे प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने आती है। इंटर का सेंटअप एग्जाम भी शुरू हो गया है। गर्ल हाई स्कूल एवं कॉलेज के बाहर असामाजिक तत्वों की भीड़ रहती है। कॉलेज के बाहर एवं टेंपो में अश्लील गाने बजाए जाते हैं। इससे छात्राएं असहज तथा असुरक्षित महसूस करती है। इसीलिए कोचिंग, स्कूल एवं कॉलेजों के बाहर पुलिस गश्ती बढ़ाने तथा अश्लील गाने पर रोक लगाई जाएं। स्कूल-कॉलेजों के बाहर पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी रहे।