गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह प्रखंड के रुकुंदी स्थित हाई स्कूल के छात्रों की शिकायत पर अभाविप के छात्र नेता श्रवण कुमार ने स्कूल पहुंचकर प्रायोगिक परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से वार्तालाप किया।
इसके बाद अभाविप के नगर मंत्री ने बताया कि छात्रों की शिकायत थी कि प्रायोगिक परीक्षा में प्रधानाध्यापक प्रति छात्र 300 रुपयें की वसूली कर रहे हैं। विद्यालय पहुंच कर जांच में शिकायत गलत पाई गई। हालांकि छात्र नेता ने प्रधानाध्यापक से कहा कि बहुत से छात्र-छात्रा पैसे के अभाव में भी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं, ऐसे छात्रों कीे मदद करना जरूरी है।
उन्होंने छात्रों को हरसंभव मदद करने का भरोसा भी दिया। प्रधानाध्यापक लाल बाबू ने कहा कि किसी छात्र-छात्रा से पैसा नहीं लिया गया है। आरोप बेबुनियाद है। इस मौके पर नगर सह मंत्री चंदन कुमार, एसएफडी प्रमुख सुनील कुमार एवं सोशल मीडिया प्रभारी विवेक कुमार मौजूद थे।