शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अभाविप ने समारोह आयोजित कर किया शिक्षकों का सम्मान

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्मोत्सव सह शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को अभाविप द्वारा शहर के सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में प्राचार्य, सह-प्राचार्य, प्राध्यापकों सहित कॉलेज के सभी कर्मचारियों तथा सफाईकर्मियों को भी सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वेदप्रकाश चतुर्वेदी के अलावा उप प्राचार्य मो. कासिम फरीदी, रामाधार सिंह, कमलेश सिंह, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव शक्ति सिंह उपस्थित रहें।

इस अवसर पर अतिथि शिक्षकों ने सभी छात्रों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि शिक्षक छात्रों को सभी प्रकार के ज्ञान से निपुण करते हैं। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है।. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारत भर में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है।

गुरु का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है। कार्यक्रम में प्रांत प्रमुख पुष्कर अग्रवाल, जिला संयोजक शुभम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशिका सिंह, नगर मंत्री कुणाल सिंह एवं पूरे जिले भर के 500 ंकार्यकर्ता उपस्थित रहें। पूरे कार्यक्रम का संचालन विशाल रॉय ने किया।