औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अभाविप के सदस्यों ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशिका कुमारी के नेतृत्व में औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक को मदनपुर में छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में दोषियों को जल्द सजा और पीड़िता को न्याय हेतु मांग-पत्र सौपा है।
आशिका ने कहा कि घटना में शामिल सभी पांच आरोपियों को पुलिस प्रशासन स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दे और पीड़िता को न्याय मिले। यदि दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिली तो अभाविप आक्रोश मार्च एवं आंदोलन करने को बाध्य होगा। एबीवीपी की मांग है कि छात्राओं को स्कूल, महिला कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं अन्य स्थलों पर कड़ी सुरक्षा प्रदान की जाए।
महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सभी सार्वजनिक स्थलों पर की जाए। मनचलों एवं संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई की जाए ताकि फिर ऐसी घटनाएं समाज मे घटित न हो। एबीवीपी प्रदेश पदाधिकारी पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि एसपी ने जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाने की बात कही है। इस अवसर पर नगर मंत्री कुणाल, विश्वजीत, कौशल, रमेश, ईशा, हनी, आईशा, सौरभ एवं शिबु शर्मा उपस्थित थे।