अभाविप ने युवा दिवस के रुप में मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अभाविप की रफीगंज इकाई द्वारा यहां के आरबीआर हाई स्कूल तथा डॉ विजय कुमार सिंह महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रुप में मनाई गयी।

https://liveindianews18.in/11-thousand-376-bombay-whiskey-liquor-bottles-recovered-truck-seized-driver-and-smuggler-absconding/

इस मौके पर परिषद कार्यकर्ताओं एवं अध्यापकों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में अभाविप के जिला संयोजक शुभम सिंह ने कहा कि विवेकानंद की जयंती हम सभी युवा दिवस के रूप में मनाते हैं। स्वामी विवेकानंद ने हमेशा युवाओं को उचित मार्गदर्शन देने का काम किया। इस मौके पर नगर मंत्री पप्पू यादव के नेतृत्व में महादलित टोला में बच्चों के बीच पठन सामग्री(पेन, पेंसिल, रबर, कटर, कॉपी-किताबें) भी वितरित की गयी।

युवाओं ने कहा कि आज युवा हर क्षेत्र, स्वास्थ्य क्षेत्र हो या शिक्षा का क्षेत्र या फिर राजनीति का, सब में युवा सहभागिता निभा रहे हैं। आज का युवा स्वामी विवेकानंद को अपना मार्गदर्शक मानता है। इसीलिए उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चल रहा है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष निखिल कुमार, जिला कार्यकारिणी के सदस्य राहुल कुमार, नगर सह मंत्री आरजु मिश्रा, हार्दिक सिंह राजपूत, कॉलेज अध्यक्ष रोहन गुप्ता, नगर कार्यसमिति सदस्य राहुल गुप्ता, विशाल कश्यप, आलोक चैरसिया, प्रियांशु सिंह राजपूत उर्फ लाला, कार्यालय मंत्री प्रकाश गुप्ता एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।