अभाविप ने राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया स्थापना दिवस, लगाए पौधे

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अभाविप ने शुक्रवार को संगठन के 73वें स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रुप में मनाया। इस अवसर पर औरंगाबाद के अभाविप कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी इकाइयों में 500 पौधे भी लगाए।

इसके साथ ही राज्यव्यापी अभियान मिशन आरोग्य संजीवनी आरंभ हुआ जो 15 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत पूरे बिहार में पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसका शुभारंभ पूरे बिहार में हुआ। इस दौरान औरंगाबाद में नगर मंत्री कुणाल सिंह के नेतृत्व में सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के प्रांगण में 250 पौधे लगाए गये। जिसमें छायादार-फलदार पौधे जैसे-पीपल, आम, अमरूद, वट, आंवला का पौधा लगाया गया।

इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशिका सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के दिन से लगातार 15 जुलाई तक पूरे जिले भर में 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य है। इस मौके पर ऋषि राज, प्रभात कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक पाठक, पवन कुमार, प्रियांशु कुमार, अमीषा एवं शालू राज ने पौधे लगाकर उसके सुरक्षा का दायित्व लिया।