रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में अभाविप ने फूंका एमयू के वीसी, परीक्षा नियंत्रक व प्राचार्य का पुतला

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अभाविप की औरंगाबाद इकाई ने बुधवार को शहर के सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में साइकोलॉजी विषय के विद्यार्थियों के रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति, परीक्षा नियंत्रक एवं काॅलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश चतुर्वेदी का पुतला दहन किया।

पुतला दहन का नेतृत्व अभाविप की महाविद्यालय इकाई के अध्यक्ष अंकित कुमार ने किया। इस दौरान सच्चिदानंद सिंहा महाविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष व अभाविप की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशिका सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में साइकोलॉजी 2018-2021 सेशन के 77 छात्रों को ऑनर्स पेपर में ही प्रोमोट कर दिया गया। इससे परेशान छात्र महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे हैं। ये छात्र पार्ट-2 में नामांकन ले चुके है और परीक्षा फॉर्म भी भर चुके है। इसके बाद पार्ट-1 के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी मिली।

अब छात्र अपने भविष्य के लिए काफी चिंतित है लेकिन महाविद्यालय और विश्वविद्यालय छात्रों की समस्या को नजरअंदाज कर रहा हैं। जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम में सुधार नही हुआ तो अभाविप उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर ऋषि राज, अभय कुमार पुष्कर, अतुल कुमार, शुभम सारण, कुणाल सम्राट, रानी कुमारी, नेमत परवीन, शगुफ्ता परवीन, रुखसार परवीन, स्मृति कुमारी, निधि कुमारी, पूजा कुमारी, नीतीश कुमार, पंकज कुमार, शाहबाज, दानिश, सगुलता परवीन, शबाना नाज एवं अन्य कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।