फरार शराब कारोबारी गिरफ्तार, गया जेल

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह पुलिस ने मंगलवार की रात हसनपुर गांव में छापेमारी कर फरार शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि पिछले 4 सितंबर को हसनपुर गांव निवासी उपेंद्र बिंद के घर में छापेमारी की गई थी, जहां से 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया था। वहीं पुलिस को देखते ही कारोबारी फरार हो गया था।

मामले में एसआई दिनेश पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें उपेंद्र बिंद को आरोपित बनाया गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। उसे बीती रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।